राकेश शर्मा: जसूर: 17 दिसम्बर 2019
प्रमुख व्यापारिक कस्वा जसूर व साथ लगते क्षेत्रों में दिनप्रतिदिन बढ़ती बेसहारा पशुओं की संख्या चिंता का विषय है। अतः सरकार व प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द जसूर या नूरपुर में एक गौ शाला का निर्माण करवाए ताकि बेसहारा व घायल पशुओं को उसमे सहारा मिल सके। यह मांग निस्वार्थ गौ सेवकों की जसूर स्थित मठोली शिव मंदिर में आयोजित बैठक में की गई।
इस मौके पर गौ सेवक प्रमुख अर्पण चावला ने कहा कि सड़कों पर बेसहारा गौ वंश की संख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आए दिन गौ वंश वाहनों की चपेट में आ कर घायल हो रहे हैं या मौत का ग्रास बन रहे हैं।निस्वार्थ गौ सेवकों द्वारा घायल गौ वंश का ईलाज किया जा रहा है।
अर्पण चावला ने कहा कि अभी तक गौ सेवकों द्वारा लगभग 345 बेसहारा पशुओं के गले मे रेडियम कॉलर पहनाएं जा चुके हैं। रेडियम कॉलर पहनाने से गौ वंश की सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं में तो भारी कमी आई है परंतु अभी भी लोगो द्वारा गौ वंश को सड़कों पर बेसहारा छोड़ा जा रहा है जो बहुत ही चिंता का कारण है।
उन्होंने कहा कि कई बार प्रशासन से इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा जा चुका है लेकिन नतीज़ा अभी भी ढाक के तीन पात ही रहा है और बेसहारा पशुओं का सड़कों पर विचरना बदस्तूर जारी है जो कि दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे हैं।
इस मौके पर निस्वार्थ गौ सेवक भूषण शर्मा, ममता हिन्दू, अर्पण चावला, रवि कटोच, कपिल चौधरी, रॉकी शर्मा, सुनील दत्त, राघव, मोहित, रोहित शर्मा , अक्षय, अरविंद, उदय पठानिया, संजय, मिट्ठू, विनय, रजत, अनमोल, कमल, अंकु, कमल जम्वाल, विशाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment