Sunday, December 22, 2019

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) के समर्थन में जसूर में रैली




राकेश शर्मा: जसूर: 22 दिसम्बर 2019


प्रमुख व्यपारिक कस्वा जसूर में रविवार को नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में विश्वहिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिन्दू संगठनों द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। 


विश्वहिंदू परिषद प्रान्त संगठन मंत्री नीरज धनोरिया ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जो संकल्प लिए थे जैसे धारा 370, श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण, ट्रिपल तलाक जैसे सभी जटिल मुद्दों को सुलझाया। देश के अंदर छुपे गद्दारों और अवैध  रहे देश के दुश्मनों को निकाल फेंकने के लिए नागरिकता संशोधन बिल, राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर लाया गया है जिसका हम पुरजोर समर्थन करते हैं । 


लेकिन जिन लोगों के पास राशन कार्ड नही हैं या जो यहाँ के नागरिक नही है वही आज देश मे तोड़फोड़ कर रहे हैं। जेएनयू में कब्र खुदेगी हिंदुत्व की, जेएनयू में कब्र खुदेगी सावरकर की जैसे नारे लगा कर हमारे आदर्शो को कुचलना चाहते हैं। लेकिन ऐसी ताकतें अब कामयाब नहीं हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ी तो ऐसे लोगो को भारत से भारत से बाहर, खदेड़ने के लिए हिन्दु संगठन तैयार हैं और वे सरकार को पूरी तरह से सहयोग करेंगे। 


इस मौके पर सभ्य लहौटिया ने कहा कि इस बात को समझना चाहिए कि हमें ऐसी रैली की आवश्यकता क्यूं पड़ी। हम नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करते हैं और इस बिल के नाम पर देश में दंगे करने, तोड़ फोड़ करने वालों को चेताबनी देना चाहते हैं कि घुसपैठियों के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है।


वहीं उदय पठानिया ने कहा कि हम सब का दायित्व बनता है कि आम जनता को इस बिल के वारे विस्तार से समझायें कि यह बिल भारत के नागरिकों के विरोध में नहीं है बल्कि देश में घुसपैठियों के रूप में छिपे दुश्मनों को पहचानने के लिए है। उन्होने देश में विल के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों को चेताया कि अगर हिुदु संगठन एकजुट होकर खड़े हो गए तो ऐसे लोगों को बचना फिर नामुमकिन है। 



No comments:

Post a Comment