Sunday, December 8, 2019

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती लापता

राकेश शर्मा : जसूर: 08 दिसम्बर 2019
पुलिस थाना नूरपुर के तहत पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत गॉव केहड़ वासा की एक युवती के लापता होने का समाचार है। पुलिस चौकी रैहन में सुभाष चन्द पुत्र रोशन लाल गांव केहड़ वासा डाकघर छत्तर जोगियां ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी बेटी गीता देवी आयु 22 वर्ष शनिवार सुबह दस बजे घर से रैहन के लिए गई  थी लेकिन अभी तक अपने घर वापस नहीं पहुंची है। 
सुभाष चन्द के अनुसार उन्होंने गीता की हर जगह तलाश की, अपने सगे संबधियों से भी संपर्क किया है लेकिन उसकी कहीं कोई जानकारी नहीं  मिल पा रही है।
पुलिस थाना प्रभारी नूरपुर मोहन लाल भाटिया का कहना है कि पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज हुई है। आस पास के पुलिस थानों को लड़की की फोटो भेज दी है। वहीं मोबाइल न.की लोकेशन के आधार पर भी पुलिस छानबीन कर रही है।

No comments:

Post a Comment