प्रमुख व्यपारी क़स्बा जसूर में वीरवार (4 मार्च) को शाम करीब 7.30 बजे एक ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से एक युवक की मौत हो गई।
टक्कर मे बाईक सवार पंकज कुमार सुपुत्र वरफी राम गांव जरोली डाकघर डैकवां बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए पठानकोट ले जाया गया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गयी।
ट्रक सवार की पहचान मनजीत सिंह सुपुत्र सतपाल सिंह गांव कुलियाणा डाकघर जौंटा के रुप में हुई है।
जोकि ट्रक नंबर (HP 90-3001) लेकर जसूर की तरफ आ रहा था। जहां ट्रक और बाइक सवार (HP 38E-1628) की भिड़ंत हो गयी। टिपर चालक के खिलाफ पुलिस थाना नूरपुर में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
No comments:
Post a Comment