Wednesday, March 31, 2021

सुनहरा मौका: हिमकेयर कार्ड अब 15 अप्रैल तक बनवाएं

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 

प्रदेश में जो लोग 31 मार्च तक किसी भी कारण से हिमकेयर योजना के तहत अपना पंजीकरण नहीं करवा पाए हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। प्रदेश में अब हिमकेयर कार्ड 15 अप्रैल तक बनवाये जा सकते हैं। हिमकेयर कार्ड बनवाने की तिथि को आम जनता की सुविधा को देखते हुए आगे 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। पहले हिमकेयर में पंजीकरण और कार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की गयी थी। 
 हिमकेयर हिमाचल हेल्थ केयर योजना के तहत प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक निःशुल्क इलाज का प्रावधान है। इस योजना के तहत 1579 उपचार प्रक्रियाएं शामिल हैं और अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की जाती है।  



इसके साथ ही जिन लोगों के आवेदन को अस्वीकृत हुए 60 दिनों से अधिक हो चुके हैं ऐसे कार्ड भी अमान्य माने जायेंगे और 15 अप्रैल 2021 के बाद ऐसे कार्डों को स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जायेगा। यह फ्रेश और रिन्यू एप्लिकेशन और पेमेंट और नॉनपेमेंट एप्लिकेशन दोनों के लिए लागू होगा। 

No comments:

Post a Comment