पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत भड़वार के पास एक कार के अनियंत्रित हो कर खाई में गिर जाने से 3 युवकों की मौत हो गयी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार नंबर HP73A1927 जो कि काँगड़ा की ओर से नूरपुर की तरफ आ रही थी भड़वार के पास अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई।
हादसे में कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों शवों को खाई से बाहर निकाला। दुर्घटना का कारण तेज़ रफ़्तार बताया जा रहा है।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में मिले कागज़ात के अनुसार गाड़ी मोती लाल, सपुत्र राम सिंह निवासी गांव पखरोटू, डाकघर चम्बा, तहसील व जिला चम्बा हिमाचल प्रदेश के नाम पंजीकृत बताई जा रही है।
डीएसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है शवों की पहचान कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment