शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 24 सितम्बर 2020
बैजनाथ के पास हुआ दर्दनाक हादसा, 1 की मौत:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiHJOzppnD7e-Ro3S1j2_sekGuAV0pXPfNeAi_jd_jWz3W1p7YKtC3WD-YP5ZE69TpLvRN1YU1bHc76OS5YOsOnmm05z93ofCTKiCAgYrUl5FgHALdVP31hRCcUd3wYRfeyzW3Z0lGWVVQx/w480-h640/1.jpg)
बुधवार सुबह उपमंडल बैजनाथ के पास 78 मील गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई, जिस कारण बाइक सवार ट्रक के अगले टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
HPSSB ने खोला नौकरियों का पिटारा, 1600 पद भरे जायेंगे:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiPC7NBMnaENn9c0JrCMS4NkP3A5DYx2mHI6qdAGlJuOTiOyCtphDS5fCQwYrgU2p61rtsNlFX7MugTkFWCQ-N2VIWYpb9QrkZD67TnH85QI6gtWIAsSIB1GdLdutv1QQ_ye-sFgxbYrFM5/w640-h360/hpssc.jpg)
Himachal Pradesh Staff Selection Commission ने विभिन्न विभागों में 1600 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 26 सितम्बर 2020 से 25 अक्तूबर तक योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आरक्षित वर्ग के लिए 120 रूपये और सामान्य वर्ग के लिए 360 रूपये आवेदन फीस निर्धारित की गई है।
कोरोना अपडेट:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiM4b_8vlzZOaiaPof5leN7uqXByqC2XnpDbvm3pF2y4JI9ywKavFw0GAOLR7n1_l7JixJZcw1IcJSRzsuFVeafOQA0EgA4qVd573TXObzTEyhQB7U4oXjvpP3s9ddFCE4tDd5TNFcE7SmB/w640-h358/corona.jpg)
हिमाचल में 4 लोगों की कोरोना से मौत।
बुधवार को जिला काँगड़ा में 45 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव।
जिला चम्बा में 2 साल की बच्ची समेत 25 और लोग कोरोना से संक्रमित।
IPL 2020:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh9hs0JUV0cJQTActd4M0qIWnk2l-JJP0nqoSYuFYQ1Jj79nrOqGw9XKhPWs7Q55WwBTvhmBigLoTN3nhJCnywRiUQ8MPm6-QeSS2S0fE_hXXOCH3-qPT2dhpLYTLDqMSHPghBwWhuBrMoN/w640-h479/mi.jpg)
मुंबई ने कोलकाता को 49 रन से हराया।
आज पंजाब और बेंगलुरु के बीच होगा मुकाबला।
No comments:
Post a Comment