Wednesday, September 30, 2020

हिमाचल में पहली बार करवाया जायेगा Online Dancing Competition

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 30 सितम्बर 2020   


हिमाचल में  पहली बार ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता "Prove your Passion" का आयोजन करवाया जा रहा है। इसका आयोजन O S Dancing School और Stream Valley Production करवा रही है। 

यह प्रतियोगिता अक्तूबर महीने में होगी। हालांकि इसके ऑडिशन शुरू हो चुके हैं जिसमें आप 10 अक्तूबर तक अपनी डांस वीडियो रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। इस प्रतियोगिता के दो राउंड और होंगे 'सेमीफाईनल और फाईनल' जोकि अक्तूबर के अंत तक होंगे। 



हिमाचल में पहली बार ग्यारह बेहतरीन डांसर्स की टीम किसी प्रतियोगिता के फिनाले राउंड को जज करेगी और विजेता का चयन करेगी। Top 10 में आने वाले प्रतिभागियों को Stream Valley की आने वाली Web Series में काम करने का सुनहरा मौका मिलेगा। 

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए श्री तरुण गर्ग जी (Ganpati Mega Store, Parwanoo 9218655101) व श्री सचिन गोयल जी (Harish Bro., Parwanoo, distributer of Tata Egrico, Dulux Paints, Havells, 9816006372) बतौर पार्टनर्स मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनका कहना है कि विजेता और उपविजेताओं को उनकी तरफ से पुरुस्कार और अपने डांस की कला को और निखारने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। 



O S Dancing School के डायरेक्टर रेक्स का कहना है कि पहली बार शो के फिनाले के लिए एक जूरी का निर्माण किया गया है और सभी डांसर्स से गुज़ारिश है कि इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लें। श्री विनय प्रेमी इस शो को डाइरेक्ट कर रहे हैं। 

आप ये प्रतियोगिता और बच्चों की परफॉर्मन्स Stream Valley के सोशल मीडिया पेज पर देख सकते हैं। 

No comments:

Post a Comment