Monday, September 21, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (21 सितम्बर 2020)

 शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 21 सितम्बर 2020 

महाराष्ट्र में इमारत के गिरने से 10 लोगों की मौत:

महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंज़िला इमारत गिरने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गयी है। मलवे में 20-25 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार तड़के 3:30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक इमारत में 21 परिवार रहते थे। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ज़्यादातर लोग सो रहे थे। 

Unlock-4:

आज से लोग ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। आज 188 दिनों के बाद ताजमहल को खोला जा रहा है। बड़ते कोरोना संक्रमण के कारण ताजमहल को 17 मार्च को बंद कर दिया गया था। 

आज से कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोलने की इजाज़त होगी। केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस के अनुसार 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को स्कूल आने की  अनुमति होगी। ये परिजनों पर निर्भर करता है कि बच्चों को स्कूल भेजना है या नहीं। 

धार्मिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल/मनोरंजन, राजनीतिक व सामाजिक कार्यक्रमों में अब 100 लोग भाग ले सकेंगे। पहले सिर्फ 50 लोगों को कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति थी। 

आज से भारतीय रेलवे 20 क्लोन ट्रेनें चलाने जा रही है। ये ट्रेनें कुछ खास रूटों पर ही चलेंगी। ये क्लोन ट्रेनें पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी। 

स्विमिंग पूल, थियटर, मनोरंजन पार्क, सिनेमा घर और अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा भी अभी बंद रहेगी। 

कोरोना अपडेट:

 हिमाचल में कोरोना से 9 लोगों की मौत:

रविवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 266 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 9 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। 

जिला काँगड़ा में रविवार को 34 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 

IPL 2020:

दिल्ली और पंजाब के बीच मुकाबला टाई: दिल्ली ने 2 विकेट से सुपर ओवर में हासिल की जीत। 

आज बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला। 

No comments:

Post a Comment