Tuesday, September 22, 2020

देवभूमि में धर्मांतरण एवं लव जेहाद की घटनायें बर्दाश्त नहीं होंगी: उदय पठानिया

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 22 सितम्बर 2020
विश्व हिंदू परिषद जिला नूरपुर के कार्यकर्ताओं ने धर्म प्रसार प्रांत अध्यक्ष चंबा विभाग उदय पठानिया की अध्यक्षता में एसडीएम नूरपुर के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर उदय पठानिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद जिला नूरपुर ने इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में बढ़ रही धर्मांतरण एवं लव जेहाद की घटनाओं पर प्रदेश सरकार कड़ा संज्ञान ले। 
उन्होंने कहा कि हाल ही में शिमला, नूरपूर, चंबा, तीसा में लव जेहाद की घटनाओं में तेज़ी आई है तथा चंबा व तीसा में जम्मू कश्मीर बॉर्डर पर गौ तस्करी की घटनाओं में भी अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। 
उदय ने कहा कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश में इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है कि अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाए।
उदय पठानिया ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद देवभूमि में धर्मांतरण एवं लव जेहाद जैसी घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा, विश्व हिंदू परिषद इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कृत संकल्प है तथा इसके लिए विश्व हिंदू परिषद वार्ड व पंचायत स्तर पर समितियों का गठन भी करेगी।
इस मौके पर सुरेश गुलेरिया, सुनील दत्त शर्मा, सभ्य लोहटिया, राजीव बशिष्ठ, बलराम दास, वेद प्रकाश, अर्पण चावला, वरुण, अंकुश, जतिन्द्र, राजेश पठानिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment