Tuesday, September 22, 2020

देश प्रदेश से जुड़ीं ख़बरें (22 सितम्बर 2020)

शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 22 सितम्बर 2020 
इंदौर के अस्पताल में कोरोना से मरे बुज़ुर्ग के शव को कुतर गए चूहे:
इंदौर के एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। इंदौर के एक निजी अस्पताल में एक 87 वर्षीय बुज़ुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी और लाश को चूहों ने कुतर दिया। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। 

हिमाचल में राशन डिपुओं में अब पैकेट बंद मिलेगी चीनी:
सूबे के राशन डिपुओं में अब पैकेट बंद चीनी दी जाएगी। कहा जा रहा है कि चीनी को मिलावट से बचाने के लिए ये फैसला किया गया है। आधा किलो और एक किलो की पैकिंग में मिलेगी चीनी। 

कोरोना अपडेट:
हिमाचल में कोरोना विस्फोट: 7 लोगों की कोरोना से मौत:
सोमवार को हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 307 नए मामले आए हैं। जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। 

जिला काँगड़ा में 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 3 लोगों की मौत हो गई है। 

IPL 2020:
सोमवार को बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले को बेंगलुरु ने अपने नाम किया। 
आज चेन्नई और राजस्थान में होगा रोमांचक मुकाबला।

No comments:

Post a Comment