Monday, September 7, 2020

पँचायत बरंडा के राकेश का परिवार डर के साये में रहने को मजबूर

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 07 सितम्बर 2020  
उपमंडल नूरपुर की पँचायत बरंडा के गांव धारसेर के वार्ड नं एक में एक दिहाड़ीदार मजदूर का परिवार डर के साये में रहने को मजबूर है। स्लेटपोश कच्चे मकान में रह रहे राकेश कुमार के मकान की दीवार इस बरसात भारी बारिश की बजह से गिर गई थी जिस से बाकि बचे मकान को भी खतरा पैदा हो गया है। 
बीपीएल परिवार से सम्बंध रखने वाले राकेश कुमार के घर में पत्नी कंचन ओर दो छोटे बेटे हैं। राकेश किसी तरह दिहाड़ी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है। लेकिन अब मकान की दीवार गिरने से मकान को पैदा हुए खतरे के कारण राकेश को अपने परिवार की जान की चिंता भी सता रही है।
राकेश सिंह की पत्नी कंचन देवी ने रोते हुए बताया कि हमारा मकान बारिश के कारण टूट चुका है ओर अब एक कमरे में रह रहे हैं जो कभी भी गिर सकता है। पूरा परिवार हर समय डर के साये में रह रहा है। कंचन का कहना है कि हमने मकान के लिए कई जगह गुहार लगाई लेकिन कोई भी सुनवाई नही हुई। कंचन ने कहा कि हमारी इतनी हैसियत नही कि मकान बना सकें। उन्होंने सरकार व प्रशासन से आग्रह है कि सरकार व प्रशासन हमारी समस्या का हल करें।
वहीँ पँचायत प्रधान संजीव ने बताया उन्हें मकान की दीवार गिरने की जानकारी मिली है। उन्होंने मकान की फ़ोटो पटवारी को दे दी थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी मकान के लिए नाम डाल दिया है।
जब इस बारे तहसीलदार नूरपुर विपन वर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरन्त पटवारी को राकेश सिंह के घर के मौका करने के आदेश दिए। पटवारी ने मौके पर जाकर मौके का जायजा लिया और उसकी सारी रिपोर्ट तैयार कर दी गई है। सारी रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय भेज दी है और शीघ्र ही राहत राशि प्रदान कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment