Wednesday, September 30, 2020

केसीसी बैंक निदेशक मंडल चुनाव: करनैल राणा ने तीसरी बार हासिल की जीत

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 30 सितम्बर 2020  



केसीसी बैंक निदेशक मंडल चुनाव के लिए बुधवार को 14 सीटों पर मतदान हुआ। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक जोन नूरपुर के चुनाव मिनी सचिवालय नूरपुर में संपन्न हुए। 
नूरपुर के चुनाव में कुल 3 प्रत्याशियों ने भाग लिया। जिनमें करनैल राणा ने कुल 87 मतों में से 48 मत हासिल कर जीत का सेहरा अपने नाम किया। वहीँ निरंजन सिंह (भाजपा समर्थित) को 37 मत मिले तो पवन सिंह मात्र 2 वोट ही हासिल कर पाए। 
उल्लेखनीय है कि विजय प्रत्याशी करनैल राणा सहकारिता के क्षेत्र से गत 40 वर्षों से जुड़े हैं। जिनमें कांगड़ा कोऑपरेटिव लैंड एग्रीमेंट रूरल एरिया के चेयरमैन के अलावा शिमला के हिमफेड डायरेक्टर व चेयरमैन पद, दिल्ली मार्केटिंग फेडरेशन के वाइस चेयरमैन के पद पर भी काम कर चुके हैं।
इस मौके पर विजेता को बधाई देने के लिए शिवसेना हिंद के प्रदेश अध्यक्ष सचित शर्मा, ब्लॉक समिति अध्यक्ष सन्देश डडवाल, युवा कांग्रेस नेता अम्बर महाजन, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पप्पू मिन्हास, सुशील मिंटू, एडवोकेट टीपू खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे। 
करनैल राणा ने सभी मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरसक प्रयत्न करेंगे।
वहीँ इंदोरा ज़ोन से कुल 89 वोट में से कांग्रेस समर्थित करण सिंह ने 53 वोट हासिल कर जीत अपने नाम की। वहीँ भाजपा समर्थित उम्मीदवार विशम्बर सिंह को सिर्फ 18 वोट मिले। इसके अतिरिक्त सुनील दत्त को 10 व् कुलविंदर सिंह को 7 मतों से ही संतोष करना पड़ा। जबकि एक वोट निरस्त हो गया।

No comments:

Post a Comment