शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 2 सितम्बर 2020
नूरपुर के पास पुल के नीचे मिली लाश:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrFeKIKaLy4Pf370luEVamdn5XtxAIy5HdCwPlK0WtBlxMD6uCSZUPEL0nADV0S6aszZxam6rD6k7f6aRo8YjemYXXpStMBc2h3Z9qf2ZSZjZwPrs8OgIZAVQQnuguJZCcfgrg4-3cxV6z/w640-h314/LASH.jpg)
उपमंडल नूरपुर की पंचायत पन्द्रहेद में मदनपुर के पास एक पुल के नीचे से पानी में एक व्यक्ति की लाश मिली है। मृतक की पहचान कुलवीर सिंह (58) पुत्र जय सिंह निवासी घलूं, पंचायत मिलख के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। कुलवीर पिछले दो दिन से घर से लापता था।
जसूर में पुलिस ने एक युवक से बरामद किया 6.38 ग्राम चिट्टा:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiTlhV3F92kv5iWT53lje-IcaM3v9m9trrxfgROyKit7aQCcYSYy0aMVSDpdmyFuexek1GdK3aRhkpLaR40cgdJHx_EnXyeHsf7HTqt0RIeoY7qPyH9r5YBXzMVXP5SRGFFTTaFN8NBomK4/w480-h640/CHITTA.jpg)
जसूर के नज़दीक जसूर-ज्वाली मार्ग पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास मंगलवार को पुलिस की एक टीम ने एक युवक से 6.38 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक मठोली से जसूर की ओर से आ रहा था कि पुलिस को देखकर घबरा गया और जेब से एक लिफाफा झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने उक्त युवक को काबू में करके झाड़ियों की तलाशी ली और एक पैकेट बरामद किया।तफ्तीश करने पर पैकेट में चिट्टा पाया गया। युवक की पहचान अरुण गुप्ता पुत्र तरसेम लाल निवासी नागाबाड़ी के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अडिशनल एसपी कांगड़ा दिनेश कुमार ने उक्त मामले की पुष्टि की है।
घर में आइसोलेट व्यक्ति ने फंदा लगाकर दी जान:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg9N6PfhQQwsKg3ssMtx8ufkLkSmiLmA9xhhNOMxrHaGfaAGdRQ1cYZSsUM0m85x_HbidFHOVyTH0IP3oVy0BtdGQSJahpHQKFRIHOVyNTjU1z4hlMQerxCkvL7tkL_8OKjXhac4hYMjtmO/w640-h366/FANSI.jpg)
कांगड़ा के रानीताल पंचायत में सेल्फ आइसोलेट किये एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यक्ति की पहचान राजकुमार 43 वर्षीय पुत्र बालकृष्ण निवासी रानीताल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति एक कपड़ा व्यापारी था और तीन दिन से बीमार था जिस कारण उसे एक कमरे में सेल्फ आइसोलेट किया गया था।
कोरोना अपडेट:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiFBNkQfPRjQydCyUyF7TqZeImmzy0clGnzV1JhfIND1efw0-aqXZWXJAPbezPFnzg7k-zpyQHtUsb3gQ_GnNUwncBLVOB1NDhx44qQsMbuweVr-V4oMFzv9VA5IgGJ9H35EyvYpiEVeV1q/w640-h358/corona.jpg)
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले:
हिमाचल में कोरोना पॉजिटिव के 123 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी गई है।
दिल्ली को पीछे छोड़कर अब पुणे बना देश का सबसे संक्रमित शहर। दिल्ली अब दूसरे और मुंबई तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं।
प्रदेश में मंदिरों को खोलने पर विचार कर रही सरकार:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg3DgxxEqebXbOLfG1V7YAnvHKw-M3PmCMSR6UcyQBzYeIsg74GMI2UNgCKygERDgXISA_ls7tQOQ1FcF2IQFnIJ3qFWIWddm7HY7uFm3gR2Hj51iqrPwKbFiLs2yvOZze9qdafzM_xfIF5/w640-h513/mandir.jpg)
हिमाचल सरकार प्रदेश में मंदिरों को खोलने पर विचार कर रही है, यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए SOP तैयार की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया की स्कूलों को खोलने में अभी कोई जल्दी नहीं की जाएगी।
No comments:
Post a Comment