राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 2 सितम्बर 2020
आज फिनजा(फतेहपुर इंदोरा नूरपुर ज्वाली एसोसिएशन) के सदस्य शिमला सचिवालय में निजी स्कूलो में आ रही समस्याओ के समाधान के लिए माननीय शिक्षा मन्त्री गोविन्द ठाकुर, वन एवं खेल मन्त्री राकेश पठानिया, तकनीकि शिक्षा मन्त्री राम लाल मार्कण्डेय, परिवहन मन्त्री विक्रम ठाकुर के प्रधान सचिव से मिले ।
फिनजा के सभी सदस्यो को माननीय शिक्षा मन्त्री ने अपनी सभा में निजी स्कूलो में आ रही सभी समस्याओ को सुना व आश्वासन दिया कि शीघ्र अतिशीघ्र आपकी समस्याओ को हल करवा दिया जाएगा।
फिनजा के अनुसार निजी स्कूलो में जब से स्कूल बन्द हुए है तब से स्कूलो में रखे स्टाफ की सैलरी नही दे पा रहे है, बसो के टोकन टैक्स, पैसेजर टैक्स, इन्श्योरेन्स में छूट, स्कूल त्याग प्रमाण पत्र के बिना किसी भी दूसरे स्कूल में दाखिला न देने व सरकार द्वारा निजी स्कूलों को आर्थिक पैकेज जारी करने के लिए सरकार से मांगे की ।
इस विशेष मौके पर सचिवालय में फिनजा प्रधान नरेन्द्र मनकोटिया, महासचिव सुशवीन पठानिया, संयुक्त सचिव राजीव सिंह, सलाहकार निर्मल ठाकुर व मलकीयत सिह विशेष रुप से मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment