Sunday, September 20, 2020

मंत्री हो या संत्री शिवसेना हिन्द किसी से डरने वाली नही: निशांत शर्मा

राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 20 सितम्बर 2020 
शिवसेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा के एक दिवसीय दौरे के दौरान उपमंडल नूरपुर के कंडवाल पहुँचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। 
शिवसेना हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने कहा कि देव भूमि हिमाचल में बुलाने के लिए हिमाचल के कार्यकर्ताओं का वे तहदिल से धन्यावाद करते हैं। उन्होंने बताया कि शिवसेना हिन्द 60 शहरों और बारह राज्यों में कार्य कर रही है। शिवसेना हिन्द अहम मुद्दों को समय-समय पर उठाती रही है। चाहे वे समाजिक मुद्दे हो, धार्मिक मुद्दे हों या फिर प्रदेश हित के मुद्दे हों। 
निशांत शर्मा ने कहा कि शिवसेना हिन्द आतंकवाद के खिलाफ खुलकर काम करती है। देश हित विरोधी और अखंडता को तोड़ने वालों के खिलाफ खुलकर काम करती है और भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर काम करती है। शर्मा ने चेताया कि चाहे कोई मंत्री हो या संत्री हो शिवसेना हिन्द किसी से भी डरने वाली नही है।
शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिबसेना हिन्द को मजबूत करने के लिए प्रदेश की पुरानी कमेटी को भंग किया जाता है व एक सात सदस्ययी कमेटी का गठन किया जाता है। जिसके अध्यक्ष परविंदर भट्टी, रवि शर्मा, पठानकोट से कौर कमेटी के राष्ट्रिय चैयरमेन रमेश कालिया, रिक्की, सचित शर्मा व कश्मीर सिंह होंगे। ये सात सदस्ययी कमेटी तय करेगी कि किसे क्या जिम्मेवारी देनी है। 
निशांत ने कंगना रणोत का समर्थन करते हुए कहा कि शिवसेना हिन्द कंगना रणोत के साथ है। कंगना ने कोई भी गलत टिप्पणी नही की है, कोई भी गलत बयान नही दिया है। निशांत ने कहा कि महाराष्ट्र कोई पाकिस्तान तो है कि वहां आने के लिए किसी की परमिशन लेनी होगी। रही बात सुशांत सिंह की हत्या की उसमे सभी को पता है कि एक बड़े राजघराने के अधिकारी को बचाने की कोशिश की जा रही है। मामला अदालत में विचारधीन है।
निशांत शर्मा ने कहा कि कंगना रणोत के साथ शिवसेना हिन्द का सुरक्षा कबच हमेशा रहेगा। जब भी उन्हें सुरक्षा की जरूरत पड़ेगी तो शिबसेना हिन्द के पदाधिकारी उनके पास पहुँच जाएंगे। हमारे शिवसैनिक हर जगह मौजूद हैं। 
आने वाले चुनावों में उम्मीदवार खड़े करने पर सबाल का जबाब देते हुए निशांत शर्मा ने कहा कि शिवसेना हिन्द एक धार्मिक संगठन है। अभी कोई भी विचार नही है चुनाव लड़ने पर। चुनाव लड़ना या नही लड़ना ये भी सात सदस्ययी कमेटी ही तय करेगी। परन्तु हमारा धार्मिक संगठन है, हमारी राजनीति में कोई भी रुचि नही है।
इस मौके पर राजिंदर धारीवाल, रमेश कालिया, सचित शर्मा, अमित कालिया, विनोद, मीना, पिंकी, रंजना, सुल्ताना बेगम, सलीमा, सन्नी, राय सिंह, गौरभ, सोनू, जीवन, प्रदीप, पंकज, विशाल, विजय, अजय, अंकुश, नरेंद्र, अभिनव, समीर, बॉबी सिंह, नितिन, सतीश, स्माइल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment