शाश्वत वशिष्ट (हिमाचलविज़िट) 06 सितम्बर 2020
LOC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में एक जवान शहीद:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj3ZNk732YqO7oj064ieTITZcLMzsMId2tF7tJQb1GkK6KfLRB9I7-Yv9QF-ar2ZHvUjvmB1LsSTpTqPquztV6HX0Xw62aOEHd0Wk2rMWjy85OrleDjLJYetl0ZaOMBkCarABSwyK1tngIy/w640-h358/bsf.jpg)
शनिवार को जिला कुपवाड़ा में LOC पर पाकिस्तान की तरफ से की गयी गोलाबारी में भारत का एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया के अनुसार सुबह से पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी और मोर्टार दागे जा रहे थे।
12 सितम्बर से चलेंगीं 80 नई ट्रेनें:
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव जानकारी देते हुए बताया है कि 12 सितम्बर 80 (40 जोड़ी) नई ट्रेनें चलेंगी जिनके लिए सीटों के आरक्षण प्रक्रिया 10 सितम्बर से शुरू हो जाएगी। यह 80 ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी।
सूबे में लगाया गया कीटनाशक दवाईयों पर पूर्णतः प्रतिबन्ध:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjk6rimbsW9zTx_ddSpMNliQWIWL0Iu1edcPp_lsEASuyn9zx5cWHZssgMwWdAqHhvhO23aqVpbDPUkVptRIRsvJSTyS4lN-tWKwrZRX5RxI3J00JPBDoR0caXWMHRy4iXed0Yv9JeKtc27/w640-h479/keetnashak.jpg)
हिमाचल में फल सब्जियों पर छिड़के जाने वाले कीटनाशक पर पूरी तरह से रोक लग गयी है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की तरफ से अधिसूचना जारी की गयी है। अगर कोई भी विक्रेता कीटनाशक बेचता हुआ पाया जाता है तो उस पर करवाई की जाएगी।
कोरोना अपडेट:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg67U7s_AweI75cMgxYl7IqrFaciBLePnSxLTRvSPTYSG4IkiaNgt7BZmYRVgXNceJhoLOWekvvsxW7L-lcEg0lUScimcy9tjLJcDcZeyMuGD5QqCz4JmrKkzlhOQV4w0-6HwA1YPG9JkHr/w640-h358/corona.jpg)
कोरोना प्रकोप: दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत:
शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमण के 76000 से भी अधिक मामले सामने आये हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40.96 लाख से भी ज़्यादा हो गयी है। इसके बाद भारत ब्राज़ील को पीछे छोड़कर कोरोना संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुँच गया है। पहले स्थान पर अमेरिका है।
हिमाचल में 5 और लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत:
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiKVkj8rAxv2mF2yCOMKlLdeU4jOks1teBoJZY2OVzDE-oeNBvKXwefu4jLZ_8FktGD123puTSusHsFKQrXwZ4u4b8GTfzlJlgCqWQ97OvgQfzOVGJXoaWF6PxhOjjDwm9b4d5jsj_iQbPz/w640-h479/corona2.jpg)
शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत हो गयी है और 168 नए मामले सामने आये हैं। शनिवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले जिला सिरमौर में आये, जहाँ 71 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला काँगड़ा में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले आये वहीँ थुरल निवासी 82 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गयी।
पंजाब में कोरोना संक्रमण से 69 लोगों की मौत, 1515 नए मामले आए सामने।
No comments:
Post a Comment