![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh2GCnpoM3DMTSNa-2eT3weCU5TxGYx3NgVVGXcA7oVMMQLkTfHy5PQuIuWjzXj1MP2yx0Ug1zuiS3DYwFvHp2-qFvpx6oLoxeoMarzQQHFUGu237gRMU1soRhCyNJXBOMgKE3jJ0l7u0Mb/w640-h304/gYAPAN.jpeg)
विकास खण्ड नूरपुर के तहत पक्का टियाला के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसडीएम नूरपुर डाक्टर सुरेंद्र ठाकुर के माध्यम से जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति को अपनी मांगों के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने मांग की है कि पक्का टियाला के नाम से नई पंचायत के गठन कर बरंडा की दो पंचायतें बनाई जाएं और पक्का टियाला नाम से नई पंचायत का गठन किया जाए क्यूंकि बरंडा पंचायत की आवादी काफी अधिक है और पक्का टियाला से बरंडा की दूरी भी काफी है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बरंडा पंचायत में वर्तमान में 11 वार्ड हैं जिसमेंलगभग 10 हजार की जनसंख्या है। भौगोलिक दृष्टि से बरंडा पंचायत की एक छोर से दूसरे छोर तक दूरी लगभग सात किलोमीटर पड़ती है।
पक्का टियाला गांव में पंचायत के तीन वार्ड 7, 8 व 9 हैं जिनमें 318 परिवार आते हैं और जिनकी जनसंख्या करीब 3000 है। जिनकी आवादी डेढ़ किलोमीटर के दायरे में आती है जबकि पक्का टियाला क्षेत्र से बरंडा पंचायत कार्यालय की पांच किलोमीटर दूरी पड़ती है।
प्रतिनिधिमंडल अनुसार बरंडा से छोटी पंचायतों को भी सरकार द्वारा दो पंचायतों में तब्दील कर दिया है लेकिन इतनी सघन आवादी वाली पंचायत की भी दो पंचायतें नही बनाई गई । प्रतिनिधिमंडल अनुसार क्षेत्र की जनता, चार महिला मंडलों व पंचायत के तीन वार्ड सदस्यों की सरकार से पुरजोर मांग है कि नई पंचायत के तौर पर पक्का टियाला पंचायत बनाई जाए ताकि उक्त क्षेत्र का न केवल तीव्र गति से विकास हो बल्कि लोगों को भी कम दूरी वहन करनी पड़े ।
प्रतिनिधिमंडल में हरि सिंह, ओमप्रकाश, प्रताप जरियाल, गिरधारी लाल, जीवन कुमार, सुरिंदर जसवाल, करतार सिंह, मुकेश समयाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment