राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 03 सितम्बर 2020

नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के तहत वीरवार को थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया पर आधारित पुलिस टीम ने भदरोया से 1500 नशीले कैप्सूल व 6.12 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस से प्राप्त जानकारी राज कुमार उर्फ सेठी पुत्र दौलत गांव व डाकघर भदरोया, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापा मार कर वह से 1500 नशीले कैप्सूल बरामद किये व घर पर मौजूद उसकी बहन किरण पत्नी धर्मपाल गांव अमो नांगल तहसील बटाला जिला गुरदासपुर के कब्जा से 6.12 ग्राम हेरोइन बरामद की।
आरोपी किरण को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आरोपी राज कुमार उर्फ सेठी पुलिस की रेड से पहले ही घर से भाग गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी राज कुमार की गिरफ्तारी के लिये उसकी तलाश की जा रही है। थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया के अनुसार आरोपी के ऊपर पहले भी NDPS Act के तहत कई केस दर्ज हैं।
थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment