Tuesday, September 1, 2020

ABVP नूरपुर द्वारा नगर गंगथ की कार्यकारिणी का गठन

 राकेश शर्मा (हिमाचलविज़िट) 1 सितम्बर 2020 
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठनात्मक जिला नूरपुर द्वारा नगर गंगथ की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें मुख्य रूप से जिला संगठन मंत्री अमन कुमार राणा उपस्थित रहे। 
कार्यकारिणी की घोषणा जिला प्रमुख इंद्रजीत द्वारा की गई । जिसमें नगर अध्यक्ष साहिल , नगर उपाध्यक्ष आशीष , आकृति , स्वाति , शिवानी , कपिल  और साथ ही नगर मंत्री भारती  तथा नगर सह मंत्री रघु , नरेंद्र , सोहन जरियाल , चेतन , विकास को दायित्व दिया गया।

No comments:

Post a Comment