राकेश शर्मा: जसूर: 03 दिसंबर 2019
नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने मंगलबार को विकास खंड नूरपुर की पंचायत कमनाला स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला ठंगर का दौरा कर पाठशाला के जर्जर भवन का जायजा लिया।
महाजन ने कहा कि नूरपुर को जिला बनाने वाले एक जर्जर स्कूल भवन का भी कोई उचित हल करने में नाकाम साबित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि उक्त स्कूल का जर्जर भवन कभी भी गिरकर किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। महाजन ने इस भवन को गिराने के मामले में हो रही लेटलतीफी को लेकर सरकार और स्थानीय विधायक पर जमकर हमला बोला।
महाजन ने कहा कि स्कूल के जर्जर भवन में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं बच्चों के अभिभावक भी इसको लेकर चिंता में रहते है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाये लेकिन शासन प्रशासन इस समस्या से आंखें मूंद बैठा हुआ है। जो कि बहुत ही शर्मनाक बात है।
महाजन ने कहा कि इस समस्या के हल को लेकर डेढ़ साल पहले स्थानीय विधायक राकेश पठानियाँ द्वारा घोषणा की गई थी कि जर्जर भवन को सात दिन में गिराकर नया भवन बनाया जाएगा लेकिन अफसोस का बिषय यह है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर डेढ़ साल से खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने स्थानीय विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तीन चुनाव जिला बनाने के नाम पर लड़े और उसमें भी लोगों को जिला के नाम पर गुमराह ही किया गया। उन्होंने कहा जिला की बात करने वाले डेढ़ साल में स्कूल के जर्जर भवन का कोई हल नहीं निकल सके जो कि उनकी करनी और कथनी में अंतर् को दर्शाता है।
महाजन ने कहा कि यदि सरकार इस कार्य को करने में असमर्थ है तो वह स्थिति को स्पष्ट करे अन्यथा स्थानीय लोग इस मसले को अपने स्तर पर हल करने में समर्थ हैं।
इस मौके पर सुशील मिंटू, अंकुर शर्मा, मुकेश शर्मा सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।
ठंगर स्कूल जर्जर भवन : यह भी पढ़ें :-
क्लिक करें ⇓
ठंगर स्कूल के मासूमों की चिंता किसी को नहीं : मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना भी फेल
No comments:
Post a Comment