Friday, December 13, 2019

चक्की पुल के पास कार बाइक भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर घायल



राकेश शर्मा: जसूर: 13 दिसंबर 2019 


पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर की चौकी कंडवाल के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 पर चक्की पुल के पास वीरबार रात लगभग 10 बजे एक कार नंबर UK07BA9779 व एक मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।    


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल जोकि जसूर से पठानकोट की ओर जा रहा था को कंडवाल में चक्की पुल के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार विनय व राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। 


मृतक की पहचान विनय (27 वर्ष) पुत्र मोहिंदर पाल निवासी डेरा बाबा बसन्तपुरी, सरना (पठानकोट) के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान राजेश कुमार उर्फ़ बबलू पुत्र जीत सिंह निवासी डेरा बाबा बसन्तपुरी, सरना (पठानकोट) के रूप में हुई है। 


डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस समंध में मामला दर्ज कर जांच शूरु कर दी है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।


No comments:

Post a Comment