Saturday, December 14, 2019

राजा का तालाब में कार दुर्घटनाग्रस्त: चालक की मौत




राकेश शर्मा: जसूर: 14 दिसम्बर 2019 


जवाली  राजा का  तालाब  मार्ग  पर  शुक्रवार  देर  रात  एक  कार  नम्बर  एचपी54सी5002 के अनियन्त्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार चालक की मौत हो गई। 


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविंदर कुमार (39 वर्ष) पुत्र धर्म सिंह निवासी भलून (जवाली) अपने किसी निजी कार्य से ज्वाली से राजा का तालाब की ओर जा रहा था कि शुक्रवार रात लगभग 11 वजे राजा का तालाब स्थित शिवमंदिर के समीप चालक रविंदर कुमार द्वारा कार पर से नियंत्रण खो जाने से उसकी कार दूसरी दिशा में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में लगी नन्दी बैल की प्रतिमा के साथ टकराने के बाद वहां स्थित पानी के प्लास्टिक टैंक को तोड़ती हुए सड़क के नीचे लुढ़क कर पलट गई।


आसपास के लोगों ने जोरदार आबाज सुनी तो उस तरफ भागे। लोगों ने वहां जाकर देखा कि एक कार सड़क से नीचे पलट कर गिरी हुई थी तथा कार चालक उसके अंदर बुरी तरह फंसा हुआ था। 


स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद उल्टी पड़ी कार को सीधा कर कार चालक रविंदर कुमार को बाहर निकाल कर उसे तत्काल राजा का तालाब स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी तथा रविंदर कुमार की सांसें अस्पताल पहुंचने से पहले ही थम चुकी थीं।


घटना की सूचना मिलते ही रैहन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक रविंदर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है।


No comments:

Post a Comment