Monday, July 8, 2019

मेरे छोटे भाई मंत्री बनने की होड़ में भूले जनता का दर्द : अजय महाजन

राकेश शर्मा: जसूर: 08.07.2019

मेरे छोटे भाई राकेश पठानिया ने विधायक बनते ही नूरपुर शहर के लिए दिन में दो बार पीने का पानी मुहैया करवाने की बात कही थी लेकिन हालात यह हैं कि कई जगहों पर लोगों को  सप्ताह में भी दो दिन पानी नहीं मिल रहा। यह बात नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कही। उन्होने कहा कि नूरपुर के इतिहास में पहली वार हो रहा है कि लोग पीने की पानी की समस्या से झूझ रहे हैं लेकिन पानी के किल्लत वाले स्थानों पर पानी के टैंकों द्वारा पानी की सप्पलाई तक पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई गई ताकि लोगों को कुछ राहत मिल पाती। उन्होने कहा कि नए हैंडपंप लगवाना तो दूर की बात पहले से लगे हैंडपंपो को ठीक करवाने तक की जहमत तक नहीं उठाई जा रही जो कि शासन और प्रशासन की नाकामी का जीता जागता नमूना है। महाजन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक मंत्री बनने की होड़ में लगे हैं लेकिन अपनी पंचायत जाच्छ के लोगों तक की पीने की पानी की समस्या को हल नहीं कर पा रहे। जिससे परेशान लोगों द्वारा पेयजल योजना पर ताला तक लगाने की नौबत आ गई। महाजन ने कहा कि राकेश पठानिया मंत्री बने अच्छी बात है लेकिन लोगों को संतरी से भी बदतर न बनाएं। महाजन ने विधायक को लोगों का दुख दर्द समझने की नसीहत देते हुए कहा कि जिन लोगों ने आपको बोट दिये उन्हे पेश आ रही मूलभूत समस्याओं के समाधान का प्रयास करें। 
इस मौके पर सुदर्शन शर्मा, सूरेश पठानिया, राजीव रज्जू, राजन शर्मा व संजीव ठाकुर सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment