राकेश शर्मा: जसूर: 23.07.2019
भारतीय मजदूर संघ इकाई नूरपुर ने मंगलवार को जाच्छ स्थित राणा फार्म में संघ का 64वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान आयोजित विशेष बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला सहसचिव पुरषोतम शर्मा ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों पर गहन विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर पुरषोतम शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार से न्यूनतम वेतनमान 18 हजार करने, आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाने तथा आंगनबाड़ी वर्करों के लिए बढ़ाये गए वेतनमान की अधिसूचना को शीघ्र लागू करने व विभिन्न विभागों में चल रही स्टाफ की कमी को शीघ्र पूरा करे।
इस अवसर पर सिंचाई एवम जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ इकाई नूरपुर के अध्यक्ष मदन सिंह, उपाध्यक्ष अनूप सिंह, आशा वर्कर संघ अध्यक्ष सिमरन, केवल सिंह, भाग सिंह, सुभाष, जीत सिंह, गुरबचन सिंह, संतोख सिंह, अभिषेक धीमान, लाल सिंह आदि अन्य कर्मी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment