अजय शर्मा: लंज : 08.08.2019
महाविधालय लंज मे वीरवार को विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में चल रही स्टाफ की कमी के विरोश में हड़ताल कर दी। छात्रों ने प्राचार्य डॉ वी पी पटियाल से महाविद्यालय में खली चल रहे विभिन्न पदों को शीघ्र अति शीघ्र भरने की मांग की। लगभग 250 के करीब छात्र और छात्राए हडताल पर बैठे रहे। छात्र और छात्राए कॉलेज में पॉलिटकल साइंस के प्रोफेसर की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि गवर्नमेंट कॉलेज लंज में 2018 से पोलिटिकल साइंस का पद खली पड़ा है जिस कारण उन्हें भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है और इसी कारण से पढाई प्रभावित हो रही हैं और छात्र-छात्राओं के नतीजों पर भी असर पड़ रहा है। छात्र-छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में म्यूजिक टीचर भी नहीं है। वहीं कॉलेज में लाइब्रेरियन की पोस्ट तो है पर आज तक भरी ही नही गई, इसके अतिरिक्त कॉलेज में सीनियर असिसस्टेन्ट, क्लर्क, तबला वादक, चपरासी के पद खाली पड़े हैं। विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रिंसिपल और हिमाचल सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर शीघ्र ही खाली पड़े पदों को नहीं भरा गया तो कॉलेज में ताला लगा दिया जायेगा और कोई भी क्लास नही चलने दी जाएगी।
इस सारे मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल वी पी पटियाल का कहना है कि पोलिटिकल साइंस के प्रोफेसर के खाली पड़े पद के बारे में हिमाचल सरकार और निदेशक उच्च शिक्षा विभाग को अबगत करवा दिया गया है। अतिशीघ्र सरकार खाली पद भरे जायेंगे व विद्यार्थियों का पढ़ाई का कोई भी नुक्सान नही होने दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment