भूषण शर्मा: नूरपुर: 16 अगस्त 2019
नूरपुर के गांव केहरना डाo पंजाहडा तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा में साहिल चौधरी आयु 20 वर्ष जो आज सुबह शौच के लिए घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर गया था शौच करने के बाद जब यह नाले में पानी लेने लगा तो पैर फिसल जाने के कारन गिर पड़ा जिस कारण उसके सिर में चोट आई। जब काफी देर तक साहिल वापिस घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। साहिल के परिजन जब उस जगह पहुंचे तो देखा कि साहिल की मौत हो चुकी थी और शब पानी में तैर रहा था। इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई। जिस पर पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल नूरपुर में पोस्टमॉर्टम करवा कर अंतिम संस्कार हेतु शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसी के तहत मामले की छानबीन की जाएगी।
No comments:
Post a Comment