राकेश शर्मा: जसूर: 09.08.2019
मोंटेसरी कैंब्रिज स्कूल राजा का बाग में भी पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यायल के निदेशक बी.पी. भटनागर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में दूषित वातावरण, मौसम में तब्दीलियां व प्राकृतिक आपदा का मुख्य कारण है अधांधुध पेड़ों का कटान जिसके कारण भूमिगत पानी का स्तर भी नीचे गिर रहा है और पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है। अगर अभी भी हमने पर्यावरण की ओर ध्यान न दिया तो आने वाली पीढ़ी को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वहीं पौधारोपण अभियान के तहत स्कूल स्टाफ द्वारा कैंपस में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन राम किशोर महाजन, चेयरपर्सन संदीप महाजन, वाइस चेयरपर्सन मेघना महाजन सहित अन्य स्कूल स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment