राकेश शर्मा: जसूर: 26.08.2019
विकास खंड इंदौरा की पंचायत लोधवां में भारी बारिश के चलते एक स्लेटपोश मकान जमींदोज हो गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लोधवां पंचायत बार्ड नंबर दो के निवासी बलकार सिंह पुत्र सूर्म सिंह का मकान पहले ही जर्जर हालत में था और बरसात की मार न सहते हुए मकान का पिछला हिस्सा मूसलाधार बारिश के कारण धराशाई हो गया। परिजनों का कहना है कि शनिवार को जब रात को परिजन बरामदे में सोये हुए थे और मूसलाधार बारिश हो रही थी कि तभी मकान का पिछला हिस्सा बारिश की के कारण गिर गया। भारी बारिश में परिजनों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित मकान मालिक बलकार सिंह जो कि परिवार में एकमात्र कमाने वाला भी है दिहाड़ी मजदूरी करके किसी तरह अपना परिवार पाल रहा था। एक बेटा जो कि अभी पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में भारी बरसात के चलते सर छुपाने की जगह भी हाथ से चली गई जिससे परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से उन्हें आर्थिक सहायता और रहने के लिए उचित प्रावधान करने की गुहार लगाई है।
इस संबध में लोधवां पंचायत के प्रधान तिमर राज का कहना है कि मैंने मौके का निरीक्षण किया है बरसात के कारण बलकार सिंह का मकान गिरा है। वहीं राजस्व विभाग को भी इस संबध में सूचित कर दिया गया है। पीड़ित की आर्थिक हालत बेहद कमजोर है अतः प्रशासन से आग्रह है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र अति शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
वहीं बलवान सिंह उपमंडल अधिकारी अतिरिक्त प्रभार इंदौरा का कहना है कि मामला संज्ञान में आने पर राजस्व विभाग को नुक्सान का आकलन कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए गए हैं। नियमानुसार पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment