भूषण शर्मा: नूरपुर: 25 अगस्त 2019
उपमंडल नूरपुर की सुलयाली पंचायत के गांव बासा लुहारपुरा तथा बलारा मे गत रात तेज वारिश और आसमानी बिजली गिरने से लोगों के घरों और विद्युत् उपकरों को भरी नुकसान पहुंचा है। गांव बासा के केवल सपुत्र करतार चन्द, रिंकू सपुत्र काकू राम व करतार चन्द सपुत्र भगत राम तथा गांव बलारा के सोहन लाल सपुत्र निकू राम के घरों तथा विद्युत् उपकरणों को नुकसान पहुंचा है। सोहन लाल ने बताया कि हमारे घर पर आग का गोला गिरने जैसा दिखा। सुबह जब देखा तो सभी बिजली के उपकरण, वायरिंग, मीटर, एलइडी, मोबाइल आदि जल गये थे तथा मकान मे दरारें पड गई थीं। बासा मे सभी परिवार मेहनत मजदूरी करके अपने परिवारों का पालन पोषण करते है पीडित परिवारों से बातचीत से मालूम हुआ कि कल रात तेज बारिश लगी हुई थी और सारे लोगों अपने अपने घरों मे सोयें हुए थे करीबन रात 2.40 बजे जोरदार धमाका हुआ और तभी बिजली चली गई। जब उन्होंन देखा कि उनके घरो मे कुछ जलने की बदबू आ रही है तो देखने पर पता चला कि उनका बिजली का मीटर जल रहा है जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल सा पैदा हो गया। कई घरों में ऐसा मंजर देखने को मिला। राहत की बात यह रही कि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
सुबह पंचायत प्रधान को सूचना मिली तो उन्होंन तुरन्त विद्युत विभाग के आला अधिकारी को फोन पर घटना की जानकारी दी। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आ कर स्थिति का जायजा लिया।
पंचायत प्रधान तथा पीड़ित परिवारों ने उनको हुए नुकसान के लिए मुआवजा देने की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment