भूषण शर्मा: नूरपुर: 17 अगस्त 2019
जल सरंक्षण के लिये संचालित जल शक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के प्रति आमजन में चेतना जागृत करना बेहद जरूरी है। जिसके लिए न केवल हमें अपनी सोच में परिवर्तन लाना आवश्यक है, परन्तु जल संचय के प्रति मिलजुल कर सामूहिक प्रयास करने होंगे। यह विचार विधानसभा क्षेत्र इंदोरा की विधायक रीता धीमान ने शनिवार को सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जल शक्ति अभियान के अंतर्गत डमटाल स्थित श्री राम गोपाल मंदिर परिसर में आयोजित पौधारोपण अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने जामुन का पौधा लगाया। इस दौरान अन्य लोगों तथा स्कूली बच्चों ने भी पौधारोपण में भाग लिया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण जल संकट के प्रति पूरा विश्व चिंतित है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अलग से जल शक्ति मंत्रालय की स्थापना की गई है। इस अभियान के तहत प्रथम चरण में ज़िला कांगड़ा के इंदौरा विकास खंड को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 15 सितंबर तक इस क्षेत्र में जल सरंक्षण पर लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के लिये सभी विभागों द्वारा जो गतिविधियां संचालित की जा रही है, उसके लिये सभी लोगों को आगे आने होगा, तभी हमारे लक्षित उद्देश्यों की पूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि यह अभियान समयबद्ध मिशन मोड़ अभियान है, जो देश व प्रदेश के सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक होगा। जिसके सभी स्तरों पर पूरी जिंम्मेदारी व ईमानदारी के साथ एकीकृत प्रयास की जरूरत है।
रीता धीमान ने कहा कि इंदौरा क्षेत्र में दिन- प्रतिदिन गिरता जलस्तर हम सबके चिंता का विषय है। जिसके हम सबको सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने सभी लोगों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपने स्तर पर इस अभियान की सम्पूर्ण सफलता के लिये इसे जनआंदोलन बनाने का संकल्प लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें पानी को पैसे की तरह जमा व खर्च करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को पीने के लिये पर्याप्त पानी मिलता रहे।
इससे पहले, सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने मुख्याथिति का स्वागत किया तथा विभागीय योजनाओं पर जानकारी दी।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जबकि अन्य विभागों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाए गए।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर एसके वर्मा, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी मुनीश शर्मा, सैनिक कल्याण विभाग के उप निदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा, जल शक्ति अभियान के नोडल ऑफिसर जतिन्द्र अरोड़ा,भाजपा मंडलाध्यक्ष घनश्याम सम्बयाल, बीडीसी चेयरमैन राजिंदर पठानिया, सेव रेन वाटर आर्गेनाईजेशन (एनजीओ) अमृतसर के प्रतिनिधि समीर शर्मा, पूर्व सैनिक सेवा सिंह सहित पूर्व सैन्य अधिकारी, उनके परिवार के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment