राकेश शर्मा: जसूर: 07.08.2019
भाजपा की कदावर नेता पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर प्रदेश महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा एवम नूरपर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री मालविका पठानियाँ ने गहरा दु:ख जताया है। मालविका पठानियाँ ने कहा कि दिवंगत सुषमा स्वराज ने न केवल राजनीति में एक अहम मुकाम हासिल किया था बल्कि अनेक महिलाओं को भी राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान किये। हिमाचल प्रदेश में अनेक जगहों पर पासपोर्ट कार्यालय खोलना और प्रदेश के लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाने की सुविधा प्रदान करना उनकी बड़ी उपलब्धि रही जिससे प्रदेश को लोगों को भारी लाभ मिला। मालविका पठानियाँ ने कहा कि सुषमा स्वराज उनके लिए बड़ी बहन और एक गुरु के समान थी। पठानियाँ ने बताया कि उनके प्रेरणा से वह रानीतिक क्षेत्र में आई और 2007 में मुझे नूरपर विधानसभा क्षेत्र से बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव में उतारा गया था। इस दौरान उन्होंने मेरे चुनाव क्षेत्र में दो जनसभाएं एक जसूर और एक राजा का तालाब में की थी । दिवंगत सुषमा स्वराज का एक दम से हम सब को छोड़ कर चले जाना न केवल भाजपा बल्कि राष्ट्र के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई नही हो सकती।
No comments:
Post a Comment