राकेश शर्मा: जसूर: 14.08.2019
विश्व हिंदू परिषद द्वारा बुधवार को बौड़ स्थित काली माता मंदिर के प्रांगण में अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व हिंदू परिषद विभाग अध्यक्ष उदय सिंह पठानिया ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान अपने संबोधन में उदय सिंह पठानिया ने कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाले महापुरुषों व शहीदों ने अखंड भारत का सपना देखा था न कि विभाजित भारत का। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व स्थानीय युवाओं से आह्वान किया कि हमें इन महापुरुषों के अखंड भारत के सपने को पूरा करना है ताकि भारत एक बार फिर से अखंड हो सके और पुन: विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा की भारत एक बार फिर से विश्व का मार्गदर्शन करेगा और इसकी शुरुआत कश्मीर में धारा 370 को हटाने से हो चुकी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष राजेश पठानिया, प्रखंड मंत्री अश्विनी कुमार डफ्फ़ा, जिला उपाध्यक्ष राजीव वशिष्ठ, जिला प्रचार प्रमुख किशोरी लाल, गौरक्षा प्रमुख अर्पण, बजरंग दल सहसंयोजक कपिल, इंदर, अजय, राजीव, ममता हिंदू व स्थानीय लोगों के अतिरिक्त छात्र छात्राओं ने भाग लिया व अखंड भारत का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment