राकेश शर्मा: जसूर: 12 अगस्त 2019
जिला कांगड़ा की विजिलेंस की टीम ने डीएसपी जवाली (नूरपुर डीएसपी का अतिरिक्त कार्यभार) ज्ञान चंद ठाकुर को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है। यह कार्रवाई विजिलेंस धर्मशाला की टीम द्वारा अमल में लाई गई है। जानकारी के अनुसार जवाली में किसी मामले को दबाने की एवज में आरोपी डीएसपी ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने 5 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे और 45 हजार रुपए आज डीएसपी ऑफिस नूरपुर में देना तय हुआ था।
इसी दौरान शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत विजिलेंस को कर दी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस द्वारा एक टीम का गठन किया। विजिलेंस टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी डीएसपी को शिकायतकर्ता से 45 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी ऑफिस नूरपुर में आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। मामले की पुष्टि नॉर्दर्न रेंज धर्मशाला एसपी विजिलेंस एस अरुल कुमार ने की है।
No comments:
Post a Comment