राकेश शर्मा: जसूर: 20.08.2019
कहां भारत चांद पर चन्द्रयान भेज रहा है लेकिन उसी भारत के हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के छोटे से गांव धनेटी भूरियां के लोगों को सहीं ढंग से आने जाने तक का रास्ता तक नहीं है। मुख्य सड़क से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धनेटी भूरियां के बार्ड नंबर 2 के लोगों की स्थिती बरसात में काले पानी के समान हो जाती है।
(ऐसे रास्ते से गुजर कर जाना पड़ता है धनेटी भूरियाँ वार्ड नंबर 2 के लोगों को) |
लगभग अढ़ाई से तीन सौ मीटर का रास्ता नाले में से होकर गुजरता है। जो थोड़ा बहुत है वो भी कीचड़ से भरा रहता है। बारिश में नाले में पानी आ जाने के कारण न तो वहां कोई जा सकता है और न ही वहां से आ सकता है। ऐसे में अगर कोई वीमार पड़ जाए तो उसका रखवाला फिर उपरवाला ही होता है। ढंग का रास्ता ना होने की बजह से वीमार व बुजुर्ग लोगों को चारपाई पर डाल कर रास्ता या यूं कहें की नाला पार करवाना पड़ता है।
(ऐसे रास्ते में अगर एकदम पानी आ जाये तो अंजाम क्या होगा अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं) |
धनेटी भूरियां के बार्ड नंबर 2 के बाशिंदों बचित्र राम, पुरषोत्तम चंद, रूप लाल, शांती कुमार, सतजीत कुमार, रजिन्द्र कुमार, सुरेश कुमार, सुभाष चंद, नीलम कुमारी, प्यारी देवी, अरुणा देवी, रीना देवी, रेखा देवी, पूजा देवी, कमला देवी, संध्या देवी तथा अनीता देवी आदि का कहना है कि चुनाव के समय तमाम राजनिज्ञ बोट लेने के लिए बादे तो बड़े बड़े करते हैं लेकिन बाद में उनकी सुध लेने के लिए कोई नहीं आता। लोगों को कहना है कि जब बारिश होती है तो नाले में पानी का बहाव काफी तेज होता है और गहरा भी काफी होता है जिस कारण वे उसे आर या पार नहीं कर सकते। वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। बारिश में नाला उफान पर होता है जिस कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। और अगर बच्चे स्कूल में हों और नाले में पानी आ जाए तो बच्चे स्कूल में ही फंस जाते हैं। बच्चे तो बच्चे जवान लोग भी बारिश में नाले को पार नहीं कर पाते जिस कारण भारी मुश्किलों को सामना बार्ड नंबर 2 के लोगों को करना पड़ रहा है। लोगों ने सरकार से पक्के रास्ते की मांग करते हुए उन्हे मुश्किलों से निजात देने की गुहार लगाई है।
इस मामले में स्थानीय पंचायत प्रधान सरोज शर्मा का कहना है कि गत ग्राम सभा की बैठक में रास्ते के निर्माण की सैल्फ डाल दी गई है। प्रक्रिया पूरी होते ही रास्ते का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment