भूषण शर्मा: नूरपुर: 23 अगस्त 2019
एकल अभियान भाग नूरपुर अंचल नगरोटा सूरियां द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम शुक्रवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का आयोजन अंचल नगरोटा सूरियां के लव (ज्वाली) स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 1008 दिलीप दास महाराज व सुभाष सराफ के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें संच के आचार्य व सेवा व्रती ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ज्वाली से लेकर लव तक कलश व शोभा यात्रा सुशोभित की गई। इस मौके पर एकल अभियान सेवाव्रती, भाग कार्यालय प्रमुख बलवंत कुमार, अंचल प्रमुख निशा शर्मा, अंचल कार्यालय प्रमुख प्रदीप कुमार, सुरम सिंह, प्रशिक्षण प्रमुख रमा कुमारी, शीतल शर्मा, स्मृता राणा, बिंदु शर्मा, इंदु, सुमन बाला सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे। में
No comments:
Post a Comment