राकेश शर्मा: जसूर: 30.08.2019
नूरपुर उपमण्डल की पंचायत भलेटा में पिछले लगभग 48 घण्टों विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है जिस कारण स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चिलचिलाती गर्मी एवं उमस भरे मौसम में बिजली का न होना लोगों खास कर बच्चो और बजुर्गों के लिए भारी परेशानी का सबब बन रहा है। स्थानीय लोगों जोगिंदर सिंह, जगदेव सिंह, पुरषोतम सिंह, प्रीतम सिंह, रशपाल सिंह, जगदीश सिंह, ऐंचल सिंह, गगन सिंह, चगर सिंह, नसीब, नगीन, टेक सिंह आदि का कहना है कि भलेटा व काथल के करीब दो सौ घरों की बुधवार शाम से बिजली आपूर्ति ठप्प पड़ी हुई है। जिस कारण रात को घरों में अँधेरा पसरा रहता है और इस प्रचंड गर्मी और उमस भरे मौसम में बिना पंखे के रहना जीना दूभर हो रहा है।
लोगों का कहना है कि उन्हें अक्सर इस समस्या से झूझना पड़ता है। करीब 200 घरों को विद्युत आपूर्ति के लिए केवल एक ट्रांसफार्मर लगाया गया है जो अक्सर लोड की मार न शता हुआ समस्या पैदा करता रहता है। इस समस्या को हल करने की कई बार मांग भी की गई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों का कहना है सरकार उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल तो थमा देती है लेकिन आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के लिए पर्याप्त सुविधाओं का कोई बिशेष ध्यान नहीं रखा जाता।
इस संबंध में विद्युत् विभाग के एसडीओ आदित्य शर्मा का कहना है कि हम इस समस्या के समाधान में लगे हुए हैं, कल भी इसे ठीक किया गया था लेकिन किन्ही करने से दोबरा तकनीकी समस्या आ गई है जिसे कि ठीक किया जा रहा है। शीघ्र ही विद्युत् आपूर्ति को सुचारु कर दिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment