राकेश शर्मा: जसूर: 14.08.2019
ब्लाक कांग्रेस कमेटी विधानसभा क्षेत्र नूरपुर की एक बैठक नवनियुक्त प्रभारी नूरपुर सुशांत कपरेट की अध्यक्षता में बुधवार को जसूर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। इस मौके पर नूरपुर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय महाजन भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में गत लोकसभा चुनावों में मिली हार के साथ ही हिमाचल विधानसभा चुनावों में मिली हार पर मंथन किया गया। बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांगे्रेस में नए रक्त का संचार करने हेतू सुझाव भी मांगे गए। इस अवसर पर कपरेट ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में युवाओं ने विशेष तौर पर सुझाव दिया है कि कार्यकर्ताओं के लिए ट्रेनिंग कैंपों का आयोजन किया जाना चाहिए। जिसके लिए एनएसयूआई, युवा कांग्रेस व सेवादल को जिम्मेदारी दी जाएगी। एसके अतिरिक्त कांग्रेस आईटी सैल को भी मजबूत किया जाएगा ताकि भाजपा के दुष्प्रचार को कम किया जा सके।
जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटाए जाने के संबध में उन्होने कहा कि कहीं इसके भी जीएसटी व नोटबंदी की तरह देश में नाकारात्मक प्रभाव देखने का न मिलें। उन्होने कहा कि जम्मू कश्मीर से प्रतिबंधों के हटने के बाद ही तसबीर साफ होगी।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मनोज पठानिया, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अमित पठानिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बलदेव पप्पी, कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा, ब्लाॅक समीति अध्यक्ष संदेश डढबाल, कांग्रेस सेवा दल सदस्य पुरषोतम शर्मा, एचएल आचार्य, भलेटा पंचायत प्रधान बिक्रम पठानिया, भलून पंचायत प्रधान राजीव रज्जू, सुशील मिंटू तथा अंकुश शर्मा सहित अनेक एनएसयूआई कार्यकर्ता,युवा कांगे्रस व कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment