अजय शर्मा: लंज: 23.08.2019
हर वर्ष की भांति इस बार भी मणिमहेश सेवा समिति लंज ने मणिमहेश सेवा समिति दीनानगर (पठानकोट) को मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को विभिन्न सेवाएं प्रदान करने के लिए धनराशि इकट्ठी करके भेंट की है।मणिमहेश सेवा समिति लंज ने मणिमहेश सेवा समिति दीनानगर (पठानकोट) को इसवार 4 लाख 41 सौ रुपये भेंट किये। पिछले साल यह राशि 3.11 लाख रुपये थी जबकि तीन साल पहले यह राशि 2.75 लाख रुपये थी। उल्लेखनीय है कि यह राशि गोरीकुंड से शिव कुंड तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, लाइट व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, श्रद्धालुओं के रात्रि विश्राम व लंगर पर खर्च की जाएगी। आज लंज से शिवभक्तों के एक समुह ने भी मणिमहेश के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर लंज मणिमहेश सेवा समिति के सदस्य सिंटू भारद्वाज, सुनील मेहरा, प्रीतम सिंह, राकेश वैंस, कृष्णकांत भारद्वाज, नरेश गुलेरिया, विनोद शर्मा सहित अनेक शिवभक्त मौजूद रहे। सिंटू भारद्वाज ने स्थानीय लोगों द्वारा सेवा समिति को सहयोग देने के लिए उनका आभार भी प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment