भूषण शर्मा: नूरपुर: 20 अगस्त 2019
अध्यापकों के साथ विजेता छात्राएं |
मंगलवार को बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपूर की प्रार्थना सभा के दौरान एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय की छात्रा अनामिका, पलक और श्वेता को जोनल स्तर की अंडर 19 खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह खेलें राजकीय विद्यालय लदोड़ी मे आयोजित की गई। अनामिका, पलक और श्वेता ने बैडिमैंटन मे कडे मुकाबले मे राजकीय व.मा, विद्यालय जाछ को हरा कर प्रतियोगिता जीती। आज विद्यालय में इन छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट मे कुल 11 स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया। समारोह मे प्रधानाचार्य चन्द्र रेखा शर्मा ने इन तीनों छात्राओं को सम्मानित करते हुऐ अपने सम्बोधन मे छात्राओं को खेलों मे बढ चढ कर भाग लेने को कहा वहीं छात्राओं व अध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment