राकेश शर्मा: जसूर: 16.08.2019 गीत
जिला कांगड़ा की तहसील ज्वाली के छोटे से गांव सोलधा से संबध रखने वाले हिमाचली गायक व "7 पठानिया" के नाम से मशहूर सतनाम पठानिया का नया गाना ‘‘कुर्बानियां’’ 15 अगस्त को रीलीज़ हो गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस गाने को दूरदर्शन के डीडी पंजाबी चैनल जालंधर से रीलीज़ किया गया है। 7 पठानिया ने बताया कि इसका प्रसारण दुनिया भर के लगभग 130 देशों में किया गया। पठानिया का कहना है कि वे हिमाचल के पहले सिंगर हैं जिन्हें दूरदर्शन पर गाने का मौका मिला है। 7 पठानिया ने कहा कि देशभक्ति गीत कुर्बानियां को लाडी शेखा जी ने लिखा है और उन्होने इस गाने को अपनी आवाज दी है। इस गाने में श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी व बावा दीप सिंह ढिल्लों की कुर्बानियों के साथ अमर शहीदों भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के साथ ही शहीदों की माताओं को भी नमन किया गया है।
इससे पहले 7 पठानिया के ‘‘मस्तां दे दरबार’’, ‘‘से नो टू ड्रग्स’’, ‘‘अबाउट माय सेल्फ’’, ‘‘इट्स माय टाइम’’ आदि उनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment