भूषण शर्मा: नूरपुर: 16 अगस्त 2019
ज़िला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 23 अगस्त को नूरपुर के ऐतिहासिक बृज राज स्वामी मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एसडीएम डॉ सुरिन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में नगरपालिका हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया।
मेले के सफल आयोजन व उस पर निगरानी रखने के लिये नूरपुर के तहसीलदार डॉ गणेश ठाकुर को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया की इस अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करवाया जाएगा।
डॉ ठाकुर ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने तथा जल भंडारण टैंकों में क्लोरीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को महोत्सव के दौरान नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिए।
एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से मेले के दौरान दुकानदारों द्वारा बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं तथा उसमें इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता पर भी पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा प्रशासन द्वारा मेले को पूरी तरह से पॉलिथीन तथा थर्मोकोल फ्री बनाने के पूर्ण प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से मेले के दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन तथा थर्मोकोल के प्रयोग पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान यातायात तथा कानून व्यवस्था को सामान्य एवम सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जोकि मंदिर परिसर तथा मुख्य सड़क मार्ग पर विशेष निगरानी रखेंगे। इसके अतिरिक्त ये जवान मेले के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने चेन स्नेचर तथा जेबकतरों के गिरोह पर नजर रखने के पुलिस को विशेष निर्देश दिए।
ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों, मेला कमेटी तथा मंदिर न्यास के सदस्यों से भी मेले के सफल आयोजन के लिए बेहतर तालमेल व सहयोग करने का आग्रह किया।
उन्होंने दुकानदारों से भी मेले के दौरान बेची जाने वाली खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता तथा सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि घटिया खाद्य तेल व सामग्री का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपने-अपने स्टाल के अंदर डस्टबिन रखने तथा कूड़ा चिन्हित स्थानों पर ही फैंकने को कहा। उन्होंने मंदिर कमेटी को मंदिर की वेबसाइट बनाने के अतिरिक्त श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन करवाने व चढ़ावे की व्यवस्था करवाने की दिशा में भी विशेष पग उठाने को कहा।
एसडीएम ने बताया कि मेले के दौरान आर्य डिग्री कॉलेज तथा साथ लगती खाली जगह पर वाहनों की पार्किंग की जाएगी।
बैठक में डीएसपी डॉ साहिल अरोड़ा, नायब तहसीलदार देश राज ठाकुर,
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा, एसएचओ मोहन भाटिया, बृज राज मंदिर के ट्रस्टी शकुंतला देवी,देवेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, अतुल गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, सुनील पिंटू, मेला कमेटी के अन्य सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment