भूषण शर्मा: नूरपुर: 17 अगस्त 2019
जिसके सर पर दो माह बाद सेहरा सजना था उसे असमय ही मौत ने अपने आगोश में ले लिया। उपमंडल फतेहपुर की ग्राम पंचायत नंगाल के गांव हरियारा के एक निर्धन परिवार का वेटा कुलवीर सिंह (27) वर्ष अमृतसर (पंजाब) शहर में एक पैट्रोल पम्प पर नौकरी करता था। वहां पर कबीर को किसी जहरीले कीट ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
कुलवीर सिंह की मौत की खबर मिलते ही कुलवीर के घर में मातम छ गया वहीं पूरा क्षेत्र भी कुलबीर की मौत का समाचार सुनकर गमगीन हो गया। कुलबीर की नबम्बर माह में शादी होने वाली थी। ग्राम पंचायत प्रधान गोरखु राम ने बताया युवक के पिता का पहले ही स्वर्गवास हो चुका था। युवक की माँ आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत है। प्रधान गोरखु राम सहित अन्य लोगों ने सरकार व प्रशासन से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है।
VERY SAD NEWS
ReplyDelete