Tuesday, August 27, 2019

जसूर-इंदौरा सड़क मार्ग पर डंगा निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग: लोगों ने उठाये सवाल

राकेश शर्मा: जसूर: 27.08.2019
डंगा निर्माण में क्रशर की जगह खड्ड की मिट्टीयुक्त रेत व बजरी का प्रयोग.... 

ऐसे कार्यों से सरकार को लग रहा चूना....

जसूर-गंगथ-इंदौरा सड़क मार्ग पर काथल के नजदीक हो रहे डंगा निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। उक्त डंगे के निर्माण कार्य पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि डंगे के निर्माण में गुणवत्ता व नियमों को दरकिनार कर घटिया सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि गत दिवस कुछ जाकरूक लोगों ने उक्त डंगा निर्माण कार्य पर नजर रखी तो पाया कि उस समय क्रशर की रेत व बजरी की जगह खड्ड की बजरी जो कि मिट्टी युक्त भी होती है डाली जा रही थी जबकि मानकों अनुसार निर्माण में क्रशर की बजरी रेता ही प्रयुक्त होना चाहिए। निर्माण कार्य में बरती जा रही घटिया सामग्री की भनक लगने पर कुछ खबरनबीस वहां पहुंचे तो निर्माण कार्य में लगे हड़बड़ा गए। मौके पर क्रशर का रेत और बजरी नदारद थी और खड्ड के मटीरियल से ही डंगा निर्माण के कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। वहीँ मामले की गंभीरता को देखते हुए लोनिवि के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आनन फानन में नर्माण कार्य को रुकवा दिया। लेकिन लोगों का यह भी आरोप है कि वहां जितना भी खड्ड का रेत व बजरी पड़ी थी उसे देर रात तक कार्य कर उसी डंगे में खपा दिया गया। बता दें की इसी मार्ग पर भारतीय खाद्य निगम का डिपू भी है और अक्सर यहाँ से भरी बहन भी गुजरते रहते हैं। ऐसे में घटिया समग्री के इस्तेमाल से यह डंगा कभी भी गिर सकता है और कोई हादसा भी हो सकता है।   


लोगों ने सरकार व विभाग से मांग की है कि उक्त डंगे के साथ साथ क्षेत्र में हो रहे ऐसे अन्य कार्यों में इस्तेमाल हो रही निर्माण सामग्री की उच्च स्तरीय जांच की जाए। 
वहीं इस मामले में सहायक अभियंता लोनिवि नूरपुर जे एस राणा का कहना है कि निर्माण स्थल पर क्रशर की रेता बजरी न होने के चलते कार्य बंद करवा दिया था। क्रशर की रेता बजरी लाने पर ही कार्य को दोवारा शुरू करवाया गया। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न हो इसके लिए सम्बंधित लोगों को कड़ी हिदायत दी गई है। 

No comments:

Post a Comment