राकेश शर्माः जसूर 14 जनवरी 2019
हर वर्ष की भांती इस वार भी महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री मालविका पठानियां के जसूर स्थित आवास पर सोमवार को मकर सक्रांति का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर हवन यज्ञ के साथ दोपहर को खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। वहीं डीजे की कानों की चीरती धुनों के स्थान पर हिमाचली संस्कृति को परिलक्षित करते पारम्परिक वाद्ययंत्रों से सुसज्जित लोक गायक जायकेदार खिचड़ी का आनंद लेने वालों का मनोरंजन भी कर रहे थे। खिचड़ी भोज में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल जसूर के सदस्यों सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर मालविका पठानियां भोज में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत करने के अतिरिक्त अपने हाथों से लोगों को खिचड़ी परोसती भी नजर आईं। चम्बा के लोकगायक राजिंदर सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने पारम्परिक वाद्ययंत्रों के साथ हिमाचली लोकगीतों से आतिथियों को मंत्रमुग्ध कर खिचड़ी का जायका और बढ़ा दिया। इस अवसर पर कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष डाक्टर राजीव भारद्वाज, पूर्व परिवहन मंत्री केवल सिंह पठानियां, पूर्व विधायक अजय महाजन, समाज सेवी गोविन्द सिंह पठानिया, गददी नेता मदन लाल भरमौरी, मार्किट वैल्फेयर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश जसरोटिया, श्री दुर्गा माता मंदिर के महंत पंडित हंस राज शर्मा, बस आपरेटर यूनियन के प्रधान बलदेव जग्गी, कमनाला पंचायत प्रधान रजनी महाजन, उपप्रधान ईशर सिंह, पुनीत गौतम, राजिंदर जिन्दी, अतुल सूदन तथा सुशील मिंटू सहित सैंकड़ों गणमान्य लोग प्रीतिभोज में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment