राकेश शर्माः जसूर 23 जनवरी 2019
प्रमुख व्यापारिक कस्वे जसूर में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दिहाड़े चोरी की बारदातों को अंजाम देने से नहीं हिचकिचा रहे। 26 नबंवर को भी जसूर के पुरानी सब्जी मंडी में एक डॉक्टर के घर से दिनदहाड़े लाखों की चोरी के बाद अब चोरों ने जसूर के भंडारी मोहल्ले में पेशे से अध्यापक अरुणेश भंडारी के घर का ताला तोड़कर कीमती सामान तथा नक्दी पर हाथ साफ कर दिया। अध्यापक अरुणेश भंडारी ने बताया कि वह सुबह लगभग सवा 8 बजे स्कूल चले गए थे। वहीं उनकी धर्म पत्नी जो कि डीएवी स्कूल बागनी में कार्यरत हैं तथा बच्चे भी स्कूल चले गए थे। दोपहर 3 बजे
जब वे घर आए तो उनके घर के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। जिसमें चोरों द्वारा एक कंप्यूटर टैब, 1 मोबाइल, बच्चों के जैकेट ब कपड़ों के अलावा अलमारी में रखे 7 हजार रूपये भी अलमारी से निकाल कर ले गए। मामले की जांच कर रहे एसआई राकेश कुमार ने बताया की चोरों ने ताला तोड़ने के लिए लोहे की रॉड प्रयुक्त की थी। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment