राकेश शर्माः जसूर 17 जनवरी 2019
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत पंचायत खैरियाँ के गांव संझूर के एक व्यक्ति ने अपने ही रिश्तेदार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन को शिकायत सौंपी है। उक्त व्यक्ति ने शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसी के एक रिश्तेदार द्वारा उसकी निजी भूमि को धोखे से एक बैंक में रेहन रख कर कर्जा लेकर सारा पैसा हड़प लिया। लेकिन कर्ज का एक भी पैसा उसने नहीं लौटाया। जिस पर अब बैंक वाले कर्जा भरने के लिए उसे तंग कर रहे हैं। जिससे वह भारी मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहा है। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस भी छानबीन में जुट गई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पंचायत खैरियाँ के गांव संझूर के राकेश कुमार पुत्र चैन सिंह ने आरोप लगाया है कि उसके माता पिता का बचपन में ही स्वर्गवास हो जाने से उसकी मल्कीयती वरासत भूमि जोकि महाल संझूर में पड़ती है वह उसके और उसकी सगी बहन के नाम हो गई थी लेकिन अक्टूबर 2008 को उसी के मौसेरे भाई सुनील कुमार पुत्र ख्याली राम निवासी वासा हरड डाकघर खैरियाँ ने भारतीय स्टेट बैंक की जसूर शाखा में उसके नाम के जाली दस्तावेज और जाली हस्ताक्षर कर और उसकी बहन से शातिर तरीके से हलफनामा बनवाकर बैंक को गुमराह करते हुए उसके नाम पर बीस हजार का कर्ज लेकर राशि को निकाल लिया जिसका मुझे कोई भी पता नहीं था। शिकायतकर्ता राकेश के अनुसार यह सारा वाकया उस समय हुआ जब वह उस समय बद्दी में कार्य कर रहा था। उसी समय सुनील ने जालसाजी करते हुए मेरे नाम के जाली हस्ताक्षर तथा दस्तावेज तैयार करके मेरी जगह अपनी फोटो लगाकर बैंक से कर्जा ले लिया और लिए गए कर्ज का एक भी पैसा उसके द्वारा नहीं भरा नहीं गया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके होश तब उड़ गए जब उक्त बैंक का कर्जा न भरने के एवज में उसे सम्मन मिला। राकेश का कहना है कि जब इस सम्बन्ध में सुनील से बात की गई तो उसने कर्जा भरने के लिए कोई हामी नहीं भरी उल्टा यह कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। राकेश कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उसके साथ हुई इस धोखाधड़ी में जो लोग भी संलिप्त हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनसे रिकवरी की जाए।
उधर आरोपी सुनील कुमार का कहना है कि यह पारिवारिक मामला था जिसे कि आपस में मिल बैठकर सुलझाया जा रहा है।
भारतीय स्टेट बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक बलदेव राज का कहना है कि उक्त खाता काफी समय से खराब चल रहा था वीरवार को उक्त खाते में वांछित राशि जमा हो गई है। पुलिस इस सम्बन्ध में जो भी जानकारी मांगेगी बैंक की और से मुहैय्या करवा दी जायेगी।
वहीँ डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा का कहना है कि इस सम्बन्ध में शिकायत मिली है पुलिस द्वारा सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। सम्बन्धित बैंक से भी सभी दस्तावेज मंगवाए जा रहे हैं जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
No comments:
Post a Comment