Friday, January 11, 2019

MCS राजा का बाग़ में दुल्ला भट्टी के साथ पतंगबाजी

राकेश शर्माः जसूर 11 जनवरी 2019
उपमंडल नूरपुर के तहत माॅटेंसरी कैमिब्रज स्कूल राजा का बाग के प्रागण में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इय उपलक्ष्य पर एक शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा। इस मौके पर लोहड़ी भी जलाई गई। इस दौरान एक पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लेकर पतंगबाजी का खूब मजा लिया। वहीं प्रधानाचार्या सुमन शुक्ला ने छात्रों और अध्यापकों को लोहड़ी पर्व की बधाई देते हुए छात्रों को लोहड़ी पर्व के महत्व से अवगत करवाया। उन्हीने बताया कि लोहड़ी पर्व मुख्यतः पंजाब और हरियाणा में मनाया जाता है। उन्होने कहा कि इस दिन दुल्ला भटृटी का भी याद किया जाता है जो कि एक एक महाजन योद्धा तथा गरीवों के मसीहा थे। इस अवसर पर स्कूल मैनेजमैंट द्वारा बच्चों में मूंगफली व रेबड़ी बांटी गई। चेयरमैन रामकिशोर महाजन, चेयरपर्सन संदीप महाजन, मेघना महाजन व निदेशक वीवी भटनागर ने सभी छात्रों और स्कूल स्टाफ को लोहड़ी पर्व की बधाई दी।  

No comments:

Post a Comment