Sunday, January 6, 2019

भड़वार जनमंच-औद्योगिक विकास के लिए करें प्रयास : राकेश पठानिया

राकेश शर्माः जसूर 6 जनवरी 2019

उद्योग, श्रम रोजगार एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़वार स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनमंच को समाज के अन्तिम व्यक्ति की आवाज सुनने का प्रभावी मंच बताया। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं के निदान में इस कार्यक्रम की अपार सफलता को देखते हुए देश के अन्य राज्य भी जनमंच का अनुसरण करना चाहते हैं।
बिक्रम सिंह ने जनमंच को जनता का अपना मंच बताया और कहा कि सरकार ने लोगों की समस्याओं को जानने और समस्याओं को दूर करने के लिए जनमंच कार्यक्रम आयोजित कर रही है। लोगों की समस्याओं का मौके पर स्थाई समाधान तय बनाया जा रहा है
उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए जनमंच कार्यक्रम का भरपूर उपयोग करने का आग्रह किया। 
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने लोगों की दुख-तकलीफों को समझ कर उनके पक्के समाधान की व्यवस्था के लिए यह अभिनव कार्यक्रम आरंभ किया है। 
स्वरोजगार योजनाओं पर जोर
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार युवाओं को अपना रोजगार लगाने के लिये हर प्रकार से सहायता देने की दिशा में कार्य कर रही है। इस उद्देश्य से अनेक प्रोत्साहन योजनाएँ आरम्भ की गई हैं। युवाओं में उद्यमिता विकास व स्वरोजगार सृजन के लिये मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरम्भ की गई है।योजना के तहत 62 कार्यों और सेवा क्षेत्रों को शामिल किया गया है। योजना के तहत अब तक लगभग 1100 युवाओं ने उद्योग लगाने के लिये आवेदन किये हैं।उन्होंने युवाओं से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठा कर स्वरोजगार लगाने के लिए आगे आने की अपील की।
उन्होंने कहा की नूरपुर को औद्योगिक क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे।
इससे पहले, बिक्रम सिंह ने प्रातः 11 बजे नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़वार में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में क्षेत्र की कुल 15 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का निदान किया गया। इनमें ग्राम पंचायत भड़वार, पुन्दर, खेल, नागनी, हाथीधार, कोट पलाहड़ी, मिल्ख, लदोड़ी, हटली जमवाला, पंदरेड़, डन्नी, गुरचाल, सदवां, ठेहड़ और सुल्याली के लोग शामिल रहे।कार्यक्रम में करीब 2000 लोगों ने भाग लिया।
एक बूटा बेटी के नाम

उद्योग मंत्री के साथ विधायक राकेश पठानिया ने कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की नई मुहिम श्एक बूटा बेटी के नामश् के तहत पौधा रोपा एवं क्षेत्र की एक से तीन साल की बच्चियों के अभिभावकों को बच्चियों के नाम पर अपने घर-आंगन में फलदार पौधे लगाने के पौधे भेंट किये। ।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह बच्चियों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज में संवेदनशीलता बढ़ाने का प्रयास है। यह मुहिम लिंगानुपात में सुधार के साथ-साथ प्राकृतिक असंतुलन ठीक करने में सहायक होगी।
मुख्यमंत्री हुए मुखातिब 
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नूरपुर में जनमंच में उपस्थित लोगों से बातचीत की। उन्होंने मौसम अनुकूल ना होने के बावजूद भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्रशासन एवं जनता के उत्साह और समर्पण की सराहना की। इस मौके उद्योग मंत्री, विधायक और उपस्थित सभी लोगों ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर स्नेह भरी शुभकामनाएं दीं।

नूरपुर के औद्योगिक विकास के लिये करें प्रयास : राकेश पठानिया 

इस मौके नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने जनमंच में पधारने के लिये उद्योग मंत्री का आभार जताया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों के हितों की रक्षा करने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिये प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने उद्योग मंत्री से नूरपुर के औद्योगिक विकास के लिये प्रयास करने का आग्रह किया। उन्होंने नूरपुर आईटीआई के स्तरोन्नयन पर ध्यान देने का आग्रह किया। 
कार्यक्रम में उपायुक्त संदीप कुमार ने अवगत करवाया कि प्री जनमंच अवधि में संबंधित 15 पंचायतों में पात्र लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बुढ़ापा, विधवा तथा दिव्यांग पैंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, डिजीटल राशन कार्ड, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व टीकाकरण, हर घर में शौचालय इत्यादि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना तय किया गया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर और स्वच्छता शिविर लगाए गए।

कार्यक्रम में आए 150 मामले
इस दौरान जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 150 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 130 समस्याओं का निपटारा मौके पर कर दिया गया। शेष का निपटारा अगले 10 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। 

जनमंच दिवस पर आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में करीब 80 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। 
कार्यक्रम में यह भी अवगत करवाया गया कि जनमंच से पूर्व की अवधि में कुल 291 मामले प्रशासन के समक्ष आए थे, इनमें से 286 मामले जनमंच दिवस से पूर्व हल कर दिए गए थे। इसके अलावा जनमंच दिवस से पूर्व के 10 दिनों में विभिन्न विभागों से जुड़े 577 प्रमाणपत्र बनाए गए।

बारिश भी नहीं डिगा पाई जनमंच को लेकर लोगों का उत्साह

क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के बावजूद लोगों में जनमंच कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया। सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर लोग जुटने शुरु हो गए थे। लोगों ने जनमंच के माध्यम से हिमाचल सरकार की घरद्वार पर उनकी समस्याओं का त्वरित एवं स्थाई समाधान करने की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का आभार जताया।

कार्यक्रम में सभी विभागों ने अपने-अपने स्टाॅल लगाकर लोगों को विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर उपायुक्त संदीप कुमार, नूरपुर के एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर सहित सभी विभागों के जिलास्तर के अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में संबंधित पंचायतों के लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment