राकेश शर्माः जसूर 20 जनवरी 2019
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया की धर्मपत्नी बंदना पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कई मनभावन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाहरवीं कक्षा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके पश्चात छठी क्लास के बच्चों द्वारा लोंग-लाची पंजाबी गाने पर नृत्य पेश कर सबको मंत्रमुग्द कर दिया, छठी, सातवीं ब आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा हो जाओ तैयार साथियों पेश किया गया, प्लस टू की तनुजा ने अपनी मधुर आवाज में सोलो सॉन्ग प्रस्तुत कर खूब तारीफ बटोरी, नौवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा दिल्ली शहर में मारा घाघरा, दसवीं के लड़कियों द्वारा नैनो वाली गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इसके अतिरिक्त दसवीं कक्षा के छात्राओं द्वारा पहाड़ी डांस, प्लस टू के लड़कों द्वारा भंगड़ा फ्यूजन, अमित द्वारा सोलो डांस के अलावा राजस्थानी डांस, आर्मी डांस, गरबा, लड़कियों ब लड़कों द्वारा डाल़े गए पंजाबी भांगड़े ने ने उपस्थित जनसमूह को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य मदन लाल चैधरी द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मुख्यातिथि द्वारा प्लस 1 मेडिकल में तानिया गुप्ता प्रथम, भावना सोहल को दूसरे, ब तनुजा को तीसरे स्थान पर आने पर, नॉन मेडिकल में वीरेंद्र सिंह ने प्रथम अभय चैधरी ने द्वितीय और पारुल पठानिया ने तृतीय स्थान, बाणिज्य संकाय प्लस वन में अंकुश कुमार ने पहला अमित कुमार ने दूसरा तुमना देवी ने तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इसके अलावा साइंस कांग्रेस डिस्ट्रिक्ट लेवल पर तानिया गुप्ता व वीरेंद्र सिंह द्वारा प्रतिनिधित्व करने के अलावा यूथ पार्लिमेंट डिस्ट्रिक्ट लेवल अमित शर्मा व रेसलिंग में भूटान में सोना जीतने वाले स्कूल के पुराने छात्र विशाल सेन, यूथपार्लियामेंट में पहला स्थान इंस्पायर, डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉडल मे नैंसी छठी क्लास को भी अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा यूथ लीडरशिप डिस्टिक लेवल सपना देवी व साहिल सेन ,डिस्टिक एथलीट में रितिक चैधरी, अमन, आकाश सिंह, हर्ष और शिव चैहान आदि को भी पुरस्कृत किया गया। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल में प्रतिनिधित्व करने वाले भरत सेन, कबड्डी के अनिल, बैडमिंटन के सिद्धांत शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। प्लस टू आर्ट्स के बानी शर्मा, ममता देवी व सिमरन कुमारी को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शशीकांत शर्मा, मोहित, इंदु, मुन्ना, अभिमन्यु, शाम सिंह, सतीश, दिलबाग, तरसेम शर्मा, सोनू गुलेरिया सहित बच्चों के अभिभावकों व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment